गया: बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में शुक्रवार को 'हम' पार्टी के द्वारा माउंटेन मैन दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पहुंचे हुए थे. इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या हो रही है. बिहार में कानून व्यवस्था जर्जर हो गई है. आरजेडी और जेडीयू गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया. घमंडिया सरकार बहुत लबरेज है कि लोकसभा चुनाव जीतेंगे. वह दिवास्वप्न देख रहे हैं बिहार की जनता इनसे अब ऊब चुकी है.


'पत्रकार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है'


जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार से न तो भ्रष्टाचार मिट रहा है और न विधि व्यवस्था ठीक हो रहा है. बिहार में पत्रकार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. आज कोई भी गरीब खास कर अनुसूचित जाति के केस को गवाह के अभाव में खत्म हो कर दिया जाता है, जब कोई पत्रकार साहस कर गवाह देता है तो हत्या कर दी जाती है. ऐसे में कोई अनुसूचित जाति के लोग कैसे गवाह दे सकते हैं? विधि व्यवस्था जर्जर हो चुकी है इसलिए 2024 के चुनाव में पत्रकार मदद करें.


लोगों की जुटी थी भारी भीड़


'हम' पार्टी के द्वारा आयोजित माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में जीतन राम मांझी सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन, टिकारी विधायक अनिल सिंह, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी सहित भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. वहीं, इस दौरान दशरथ मांझी के जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में अपराध को लेकर तेजस्वी यादव के जवाब पर गिरिराज सिंह ने पूछा सवाल- जनता क्राइम डेटा देखेगी?