Bihar Politics: 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले CM नीतीश का साथ छोड़ सकते हैं जीतन राम मांझी! बताई अपनी शर्त
Lok Sabha elections 2024: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के साथ रहने को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. वहीं, नालंदा में एक बार फिर इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
नालंदा: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दूसरे दिन डॉ. संतोष कुमार सुमन (Dr. Santosh Kumar Suman) को निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमको बहुत सम्मान दिए हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के द्वारा ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया था. आगामी चुनाव के समय अगर कोई ऐसी नौबत आती है तो हमने कार्यकर्ताओं से राय ली है, कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान सीधे तौर पर कहा है कि अगर आगामी चुनाव के समय में पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल नहीं रखा गया तो हम कसम तोड़ी भी सकती है.
'नीतीश कुमार ने हम लोगों के साथ थोड़ा कमी की है'
जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार के साथ रहने के लिए कसम खाई है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम लोगों के साथ थोड़ा कमी की है. हमारे दो विभाग में अब सिर्फ एक विभाग ही दिया गया है. जिसे कहीं ना कहीं हमें बहुत घाटा हो रहा है. महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने यह मांग की है कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनना चाहिए. बिना कोआर्डिनेशन कमेटी के जो निर्णय लिया जाता है, वह निर्णय गलत साबित होता है.
राष्ट्रीय परिषद की हुई दो दिवसीय बैठक
वहीं, 'हम' के परिषद बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय को चुना गया है. बता दें कि 'हम' पार्टी के द्वारा रविवार राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई, जिसमें 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और मंत्री संतोष मांझी समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद हुए. इस बैठक में संतोष मांझी को भी उम्मीदवार बनाया गया. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुन भी लिया गया.
ये भी पढ़ें: Watch: दिव्य दरबार में कैसे पर्चा निकालकर लोगों के बारे में बताते हैं बाबा बागेश्वर? इस वीडियो को देख कर समझिए