Jitan Ram Manjhi: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी का खुलासा, कहा- सर्वे के बाद शीर्ष नेता करेंगे निर्णय
Bihar Politics: महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Teacher Recruitment Exam) में धांधली हुई है. धांधली की पूरी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हम भेज रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भी भेज रहे हैं. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. दो तारीख को नियुक्ति पत्र बांटना गलत है. वहीं, एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एजेंसी के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है कि कौन कहां से खड़ा होगा तो सीट जीतेगा. उसके बाद ही पूरे मामले में शीर्ष नेता बैठकर इस पर निर्णय लेंगे.
हमारे पास सबूत है, काफी धांधली हुई है- जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि हर परीक्षा में 5 से 10 परसेंट उपस्थित नहीं रहते हैं, लेकिन इस परीक्षा में मात्र 125 या 126 अनुपस्थिति बताए गए हैं. यह बिल्कुल असंभव है. इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दूसरे राज्यों के बच्चों को मौका दिया गया है, ये आनिमीयता है. हमारे पास सबूत है, काफी धांधली हुई है. सुधार करने के बजाय फिर परीक्षा ले रहे हैं. हम समझते है कि अन्याय हुआ है. पूरा सबूत है. सेंटर मैनेज था, पैसा देकर मैनेज किया गया है. पहले जांच होनी चाहिए. जेडीयू के नेता कहते है कि जीतन राम मांझी ऐसे ही बोलते हैं प्रमाण दे. हमारे पास प्रमाण है.
महर्षि वाल्मीकि को लेकर जीतन राम मांझी की बड़ी मांग
रामचरित मानस को लेकर 'हम' संयोजक ने कहा कि रामचरित मानस की जो रचना हुई वो वाल्मीकि के आधार पर हुई पर जिस रूप से पूजा होनी चाहिए, वो नहीं होती है. वाल्मीकि की जयंती पर अवकाश घोषित और डाक टिकट भी जारी होना चाहिए. जीतन राम मांझी ने सरकार से महर्षि वाल्मीकि को लेकर बड़ी मांग की. वहीं, आरजेडी नेता के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि ये आस्था का विषय है. हिंदुस्तान आस्था का देश है. कोई मानता है तो उनके आस्था पर ठेस नहीं पहुंचना चाहिए, लेकिन जो आदमी जिस संस्कार में पलता है उसी पर काम करता है. आरजेडी का कार्यकलाप देख रहे हैं उसी के आधार पर चल रहे हैं. पार्टी का ही सिद्धांत है.