पटना: बिहार में महागठबंधन (Mahagathabandhan) के विधायकों द्वारा पार्टी फेर बदल पर सियासत गरमा गई है. इस प्रकरण पर 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यह सतत प्रक्रिया है. जो कहीं गलतफहमी में चले जाते हैं और वहां अपने को फिट नहीं पाते हैं तो चले आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से आज मैंने चर्चा की. वो वहां असहज महसूस कर रहे थे. मुख्यमंत्री जब इधर आ गए हैं तो बहुत से विधायक उधर से टूटकर एनडीए में आएंगे. आगे उन्होंने कहा कि और भी आएंगे.


चट्टान की तरह हम मुख्यमंत्री के साथ हैं- जीतन राम मांझी


जीतन राम मांझी ने कहा कि चट्टान की तरह हम मुख्यमंत्री के साथ हैं. ये बीच में तो मुख्यमंत्री को कुछ ऐसा लग गया था उन्होंने खुद कहा था बाहर आप जाओ. इसके बाद हम एनडीए में आ गए थे. उनके साथ को लेकर मेरा तो कसम है कि हम नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ेंगे. फ्लोट टेस्ट में यह हमने दिखा भी दिया कि कितने बड़े-बड़े ऑफर आए सब कुछ ठुकरा दिया और हम उनके साथ रहना पसंद करते हैं, आगे भी रहेंगे. हम उनके साथ हैं. खेला के सवाल पर उन्होंने कहा कि खेला हो गया.


बिहार की सियासत में हुआ बड़ा खेला


बता दें कि बिहार की सियासत में मंगलवार को फिर से बड़ा खेला हुआ, जब महागठबंधन के तीन विधायक बीजेपी के साथ आ गए. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव तथा आरजेडी की संगीता देवी विधानसभा पहुंची. इसके बाद साफ हो गया कि महागठबंधन के तीन विधायक एनडीए के पाले में आ गए. आरजेडी की संगीता कुमारी कैमूर जिले की मोहनिया से विधायक हैं, जबकि सिद्धार्थ सौरव विक्रम सीट और मुरारी गौतम चेनारी सीट से विधायक हैं. 


ये भी पढ़ें: Congress Reaction: महागठबंधन के MLA की टूट पर कांग्रेस भड़की, भाजपा को चेताते हुए शकील अहमद बोले- 'BJP ने जो...'