पटना: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Election Result 2023) के लिए रविवार को जारी मतगणना के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे है. हालांकि यह अभी रुझान है नतीजा नहीं आया है, लेकिन इन राज्यों के चुनाव देश की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है और बिहार की राजनीति में भी चारों राज्यों का रिजल्ट बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसको लेकर 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सोमवार को एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. एक्स पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ भी की. साथ ही बधाई भी दी. उन्होंने लिखा कि 'बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए. भाई नरेंद्र मोदी जी का जलवा है.


जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा ये


जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि 'जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए. भाई नरेंद्र मोदी जी का जलवा है. भारत को बड़ी जीत की बधाई. हर एनडीए कार्यकर्ता को शुभकामनाएं. इंडिया वालों ने I.N.D.I.A गठबंधन को धूल चटा दी'



विधानसभा का चुनाव स्थानीय मुद्दों के साथ होता है- जीतन राम मांझी 


जीतन राम मांझी ने शनिवार को भी पांचो राज्यों के चुनाव पर कहा था कि अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा. विधानसभा का चुनाव स्थानीय मुद्दों के साथ होता है और लोकसभा का चुनाव देश के मुद्दों पर होता है. उन्होंने शनिवार को दावा किया था कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी. यह भी कहा था कि जनता के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है.


ये भी पढ़ें: Assembly Election Result 2023: चुनाव के रुझान पर आई तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हमलोग उम्मीद करते है कि कांग्रेस...'