Lok Sabha Election 2024: विपक्ष के PM उम्मीदवार के लिए जीतन राम मांझी ने बताया 'फार्मूला', नीतीश को लेकर कही बड़ी बात
Jitan Ram Manjhi Statement: जीतन राम मांझी बराबर सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान देते रहते हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने विपक्ष के पीएम उम्मीदवार को लेकर बयान दिया.
नालंदा: जिले के नूरसराय के मेहंदीनगर में शुक्रवार को भीमराव अंबेडकर की जयंती (Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti) समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) शामिल हुए. इस दौरान विपक्षी एकता पर जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक करने में जुटे हुए हैं और अब कांग्रेस भी सामने आई है, ऐसे में हम लोग को पूरी उम्मीद है कि साल 2024 के चुनाव में बीजेपी वापस नहीं आएगी. विपक्षी एकता एक होने के बाद सभी दल के लोग मिल बैठकर पीएम उम्मीदवार बनाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात पर बोले मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी अपने आप को पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, विपक्षी एकता को एक करने में नीतीश कुमार जुटे हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि भारत के गृह मंत्री, भारत के प्रधानमंत्री और भारत के राष्ट्रपति से यदि काम होगा तो मुलाकात होगी. दसरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी.
अमित शाह ने इस पर बहुत सकारात्मक रुख अपनाया- जीतन राम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भारत रत्न के लिए तीन नामों का सुझाव देने गया था. इसमें दशरथ मांझी, जननायक कर्पूरी ठाकुर और डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह हैं, जो मुख्यमंत्री थे. इन सबका नाम बिहार सरकार ने भारत रत्न के लिए रिक्रूट किया है. इन लोगों को भारत रत्न उपाधि मिलनी चाहिए. इसकी चर्चा हमने की है. अमित शाह ने इस पर बहुत सकारात्मक रुख अपनाया है. वहीं, बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं. गुरुवार को जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: Bihar: 'नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे! P से पलटी, M से मार...', बिहार के सीएम पर किसका फूटा गुस्सा?