बिहारः जीतन राम मांझी ने ली दूसरी डोज, कहा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर स्थानीय CM की भी हो तस्वीर
गया के महकार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जीतन राम मांझी ने ली दूसरी डोज. कई राजनीतिक दल के नेताओं ने सर्टिफिकेट पर मोदी की तस्वीर को लेकर जताया है आपत्ति.
![बिहारः जीतन राम मांझी ने ली दूसरी डोज, कहा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर स्थानीय CM की भी हो तस्वीर jitan ram manjhi take second dose of corona vaccine he react about photos of pm modi on vaccination certificate ann बिहारः जीतन राम मांझी ने ली दूसरी डोज, कहा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर स्थानीय CM की भी हो तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/8948048bb47c8fc162a86013c18a6a18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कोरोना से बचने के लिए एक ओर सरकार टीका लेने के लिए जोर दे रही है तो दूसरी ओर वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट को लेकर राजनीति शुरू हो गई. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को ट्वीट कर वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले प्रमाण पत्र पर सिर्फ प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाए जाने पर आपत्ति जताई. कहा कि सर्टिफिकेट पर राष्ट्रपति के साथ स्थानीय मुख्यमंत्री का नाम भी होना चाहिए.
राष्ट्रपति और सीएम की तस्वीर की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार रात ट्वीट कर कहा “को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के बाद मुझे प्रमाणपत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं. इस नाते उसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीर होनी चाहिए. वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर हो.”
को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।
जीतन राम मांझी ने ली दूसरी डोज
इधर, रविवार को गया के महकार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जीतन राम मांझी ने कोरोना की दूसरी डोज ली. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए आग्रह किया कि सभी कोविड वैक्सीन जरूर लें और इसे लेने के लिए दूसरों के प्रेरित करें. गौरतलब हो कि इसके पहले भी कई राजनीतिक दल के नेताओं ने सर्टिफिकेट पर मोदी की तस्वीर को लेकर आपत्ति जताया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बेतिया में ढाई कट्ठा जमीन के लिए दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक शख्स की हालत गंभीर
बिहारः चक्रवात ‘यास’ से लड़ने के लिए पटना से NDRF की पांच टीम पश्चिम बंगाल गई, हाई अलर्ट जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)