Jitan Ram Manjhi Attacks Tejashwi Yadav: बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेर रहे हैं. उनका कहना है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. घर-घर शराब बिकती है. आरजेडी ने बीते गुरुवार (24 अक्टूबर) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी पर हमला करते हुए एक पोस्ट जारी करते हुए कहा, जेडीयू मतलब- 'जहां दारू अनलिमिटेड'. इस बीच एनडीए में शामिल नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है.
गुरुवार (24 अक्टूबर) की शाम पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया. जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में लोग चोरी-छुपे शराब पीते हैं और इसका कोई आंकड़ा नहीं है. तेजस्वी यादव अगर कह रहे हैं तो वह खुद शराब पीते होंगे. जीतन मांझी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि घर-घर शराब बिकने की बात अगर तेजस्वी यादव करते हैं तो वह शायद खुद शराब तस्करी में लीन होंगे.
जहरीली शराब से छपरा, सीवान और गोपालगंज में हुई मौत
बता दें कि अभी हाल ही में जहरीली शराब से छपरा, सीवान और गोपालगंज में कई लोगों की मौत हुई है. इस घटना को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. शराबबंदी को फेल बता रहा है. अब एक बार फिर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला करते हुए शराबबंदी के मुद्दे को नई आग दे दी है.
कांग्रेस ने किया जीतन राम मांझी पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जीतन राम मांझी ने खुद सरकार की पोल खोल दी है. जीतन राम मांझी ने अपने बयान में स्वीकार कर लिया है कि घर-घर शराब मिलती है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के बेटे भी शराब पीते हैं. यही कारण है कि उनको लगता है कि दूसरे के भी बेटे शराब पीते होंगे इसलिए उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगा दिया है.
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: CM नीतीश कुमार की 'चुप्पी' पर लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान, कहा- 'वह कब...'