पटना: भारतीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत अन्य पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. ऐसे में चुनावी राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों के साथ ही बिहार की पार्टियों ने भी चुनाव के बाबत तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बंगाल विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाली पार्टी हम के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान बंगाल में वो चुनावी सभा भी संबोधित करेंगे.


इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 8 मार्च महिला दिवस है. 8 मार्च को ही पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष गीता पासवान द्वारा 12 एम स्ट्रैंड रोड पटना में कार्यक्रम आयोजित की गई है.


मिली जानकारी अनुसार महिला दिवस पर पार्टी की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का जीतन राम मांझी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर में वे पश्चिम बंगाल (कोलकाता) एयरपोर्ट के लिए पटना अपने आवास से रवाना होंगे.


पार्टी प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हो रही विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनावी रणनीति को लेकर बैठक होगी. इस दौरान मांझी पश्चिम बंगाल में सभा को भी संबोधित करेंगे. 8 मार्च से पश्चिम बंगाल दो दिवसीय दौरे के बाद मांझी 10 मार्च को पटना वापस लौट आएंगे.


बता दें कि केवल मांझी की पार्टी नहीं, सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू, चिराज पासवान की पार्टी एलजेपी और लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी पश्चिम बंगाल चुनाव में किस्मत आजमाने वाली है. जेडीयू ने तो यह तक एलान कर दिया है कि वो पश्चिम बंगाल में 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इधर, आरजेडी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के साथ तालमेल करने की कोशिश में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: गोपालगंज जहरीली शराब कांड में नौ को फांसी की सजा, 4 को उम्र कैद, 21 लोगों की हुई थी मौत



सरकारी कार्यक्रम में अपनी जगह भाई को भेजकर फंसे मुकेश सहनी, कहा- सदन में देंगे जवाब