किशनगंज: जिले में 'हम' पार्टी से संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वहीं, किशनगंज में दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचे जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया. शेरशाह बादी समुदाय (Shershah Badi Community) को विदेशी बताते हुए उन्होंने कहा कि शेरशाह बादी समुदाय के लोगों ने सीमावर्ती इलाकों में मौजूद गैरमजरूआ और आदिवासियों का जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. शेरशाह वादी समुदाय के लोग यहां बाहर से आए हैं.
'उस जमीन पर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों का अधिकार है'
जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस जमीन पर अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों का अधिकार है उस पर शेरशाह बादी समुदाय ने कब्जा कर लिया है. शेरशाह बादी समुदाय के लोगों को गलत तरीके से जमीन पर आशियाना बना लिया है. अधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि वो पंद्रह दिन के अंदर बताए कि कितने जमीन की बंदोबस्ती हुई है.
मांझी की बिहार की राजनीति में हो रही है चर्चा
गौरतलब है कि 'हम' पार्टी से संरक्षक जीतन राम मांझी स्थानीय सर्किट हाउस में अधिकारियो के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित किया. इस मौके पर पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. वहीं, बता दें कि जीतन राम मांझी इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी चर्चा में हैं. बेंगलुरु बैठक पर जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में जीतन राम मांझी को लेकर एनडीए पर हमला बोला था. सीएम ने जीतन राम मांझी पर खुफिया गिरी का आरोप लगाया था. इस पर जीतन राम मांझी ने पटलवार करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार का दिमाग काम नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के आसार, कांग्रेस और RJD के विधायक बन सकते हैं मंत्री, आज होगी अहम बैठक