'जीत का विश्लेषण करें तो...', हरियाणा में क्यों हारी कांग्रेस? जीतन राम मांझी ने बताया कारण
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह साबित हो चुका है कि लोकतंत्र में बात सत्ता की नहीं बल्कि संख्या की है. बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.
Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई है. इस बार हरियाणा में 48 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बीजेपी (BJP) फिर से सरकार बनाने वाली है. इस चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस (Congress) की लहर दिख रही थी लेकिन रिजल्ट उस अनुसार नहीं आया. पार्टी 37 सीटों पर सिमट गई. अब इस हार के पीछे का कारण बताते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बुधवार (09 अक्टूबर) को बड़ा बयान दिया है.
जाट के बल पर चुनाव जीतना चाह रही थी कांग्रेस?
जीतन राम मांझी ने कहा, "जाट को बहुत बाहुबली लोग वहां समझते हैं. उनका वहां बहुमत था. इस आधार पर कांग्रेस वालों ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीट देकर कोशिश की कि उन लोगों के बल पर हम चुनाव जीतेंगे. यह साबित हो चुका है कि लोकतंत्र में बात सत्ता की नहीं बल्कि संख्या की है. जाटों के अलावा बाकी अनुसूचित जाति और आदिवासी समुदायों ने एनडीए को वोट दिया और बीजेपी ने तीसरी बार चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की."
पीएम नरेंद्र मोदी को मांझी ने दिया जीत का श्रेय
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. वे संसार के नेताओं से आंख से आंख मिलाकर बात करने वाले नेता हैं. देश की जनता चाहती है कि वो ऐसे नेता को भूले नहीं. हरियाणा की जीत का अगर विश्लेषण करें तो वहां सबसे बलवान जाति जाट है. कांग्रेस ने जाट की राजनीति की जिसके फलस्वरूप हमारी पिछड़ी जातियों ने एक होकर पीएम मोदी पर विश्वास जताया. इससे यह बात भी गलत साबित होती है कि पीएम मोदी और बीजेपी पिछड़ी जातियों एवं आरक्षण विरोधी है. हम सबको बधाई देते हैं."
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को दिया झटका! 'PKP' का 'सपोर्ट' कर NDA में बढ़ाई हलचल