पटना: जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक चार बिहारियों की हत्या के बाद प्रदेश में सियासत जारी है. मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही नेता एक-दूसरे पर भी निशाना साध रहे है. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने मांझी के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा, "मांझी जी को 10 दिनों के लिए पुलवामा भेज दीजिए, 10 दिन रहकर आ जाएं."


हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए


सुशील मोदी ने कहा, " इस मुद्दे पर ऐसी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. ये मुद्दा संवेदनशील है, कश्मीर को संभालना आसान काम नहीं है. पूरी सरकार वहां के हालात को बेहतर करने में जुटी है." 


 






इधर, सुशील मोदी के इस बयान के बाद मांझी बिफर गए हैं. उन्होंने उन्हें ललकारते हुए कहा, " सुशील मोदी हम “मांझी” हैं, मैदान छोड़कर भागने वाले नहीं, हर मुश्किल से लडने वालें हैं. वैसे आप तो केंद्र के बड़े नेता हैं. आग्रह है कि 10 दिनों के लिए कश्मीर की कमान दिलवा ही दीजिए, एक बिहारी क्या कर सकता है पता लग जाएगा. कारगिल युद्ध में बिहार रेजिमेंट ने क्या किया मत भूलिए." 


 






मांझी ने ट्वीट कर की थी मांग


दरअसल, रविवार को जम्मू कश्मीर में बिहार के अररिया जिले के रहने वाले दो मजदूरों की आतंकियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इस घटना से नाराज मांझी ने ट्वीट कर कहा था, " कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है. अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए, 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा." मांझी के इसी ट्वीट पर सुशील मोदी ने उक्त प्रतिक्रिया दी है.



यह भी पढ़ें -


BSSC Recruitment 2021: बिहार SSC में निकली बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने के लिए 20 अक्टूबर है लास्ट डेट, जानिए पूरा प्रोसेस


भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं Amrapali Dubey, जानिए कितनी फीस लेती हैं अक्षरा सिंह सहित ये अभिनेत्रियां