पटना: बिहार की राजानीति में 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. जीतन राम मांझी बिहार कैबिनेट में दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. इससे जीतन राम मांझी को लेकर कई कयास लगाने भी शुरू हो गए थे. तमाम तरह के कयासों पर जीतन राम मांझी ने एक्स पर ट्वीट कर विराम लगा दिया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट स्पष्ट किया है कि 'हम' पीएम मोदी (PM Modi) के साथ है और आगे भी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'मेरे लिए कोई सत्ता की कुर्सी मायने नहीं रखती'
'कुर्सी के लालच में किसी को धोखा नहीं दे सकता'
जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि 'मेरे लिए कोई सत्ता की कुर्सी मायने नहीं रखती. बस गरीबों, मजलूमों, दबे-कुचलों के हक और हककूक की आवाज उठती रहे उनका काम हो यही काफी है. मैं गरीब जरूर हूं पर कुर्सी के लालच में किसी को धोखा नहीं दे सकता. HAM मोदी जी के साथ थें, HAM मोदी जी के साथ हैं, HAM मोदी जी के साथ रहेंगें'
दो मंत्री पद की मांग कर रहे थे मांझी
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं. इसके बाद नई मंत्रिमंडल में जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' को भी शामिल किया गया और उनके बेटे संतोष मांझी को मंत्री बनाया गया, लेकिन जीतन राम मांझी दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की तरफ से सीएम पद का ऑफर मिला था. इस ऑफर को ठुकरा दिया तो एनडीए की सरकार में दो मंत्री पद मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होता है तो अन्याय होगा. वहीं, जीतन राम मांझी की इस मांग के बाद बिहार की राजनीति में कई कयास भी लगाने शुरू हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Nitish Sarkar Floor Test: एनडीए में टूट के डर से बढ़ी नीतीश सरकार की टेंशन! RJD और BJP के बयान से सब साफ