पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई थी. इस मुलाकात के बाद एनडीए (NDA) में शामिल होने की चर्चा को लेकर जीतन राम मांझी सुर्खियों में आ गए थे. इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि जीतन राम मांझी जल्द कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. वहीं, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 'हम' राष्ट्रीय परिषद की बैठक 14 और 15 मई को होगी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक की घोषणा के बाद कयासों का दौर एक फिर शुरू हो गया है.
राजगीर में हो सकती है बैठक
'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक संभवत बिहार के राजगीर में होगी. बैठक में पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, 'हम' के प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने बताया कि 'हम' की होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में वर्तमान राजनीति परिवेश में संगठन की मजबूती को लेकर बहुत सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
शराबबंदी को लेकर उठाते रहे हैं सवाल
जीतन राम मांझी शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते रहे हैं. बार-बार बोलते हैं कि दलित पिछड़ों को इस शराबबंदी कानून के तहत जेल में डाला गया. इतना ही नहीं बल्कि जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह बिहार के पूर्व सीएम रह चुके हैं. उनको लगता है कि बिहार सरकार अपने अहम निर्णयों में उनका सुझाव नहीं लेती है.
सीएम नीतीश की बढ़ा सकते हैं चिंता
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज थी. 13 अप्रैल को जीतन राम मांझी भले बिहार के विभूतियों को भारत रत्न देने की मांग को लेकर अमित शाह से मिलने गए हों लेकिन इस मुलाकात से सियासी पारा चढ़ गया है. जीतन राम मांझी भी पलटी मारने में कभी देरी नहीं करते हैं. कई बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं, अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. इससे नीतीश कुमार की चिंता जरूर बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: खुलकर सामने आए छोटन शुक्ला के भाई, आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाने वालों की कर दी 'बोलती बंद'