Santosh Majhi Resigns: नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे को लेकर संतोष मांझी का बयान सामने आया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफा देने की एक ही वजह है. विलय करने के लिए हमारे पास प्रस्ताव आया था. हमने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों और सभी से बात की तो सभी ने विलय के लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा कि विलय का प्रस्ताव जेडीयू की ओर से आया था. संतोष मांझी ने कहा कि हम जेडीयू की भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी पार्टी भी कुछ मुद्दों को लेकर बनी है, इसलिए बेहतर था कि हम संघर्ष का रास्ता चुनें, इसलिए हमने विलय का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया. 


एनडीए में जाने के सवाल पर संतोष मांझी ने क्या कहा?


एनडीए में जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर संतोष मांझी ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, हम अकेले भी चुनाव लड़ सकते हैं. आगे क्या होगा इस पर सभी से चर्चा करके फैसला लिया जाएगा. हमारी पार्टी ने खुद को महागठबंधन से अलग कर लिया है. हम तो रहना चाहते थे लेकिन बड़ी पार्टियां हमकों नहीं रखना चाहती हैं. पार्टी का अस्तित्व खत्म करना चाहती हैं तो हमने महागठबंधन से अलग होने का भी फैसला लिया है. 



नीतीश कुमार के मनाने के सवाल पर बोले संतोष मांझी 


संतोष मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के मनाने और समझाने की बात तो तब होती है जब आपका अस्तित्व रहे, इसलिए हमने पार्टी को चलाने के लिए अलग होने का फैसला लिया है, जब नीतीश कुमार से हमारी आखिरी मीटिंग हुई, उससे पहले भी हमारे सामने प्रस्ताव रखा गया था. संतोष मांझी ने कहा कि जब एक बार इस्तीफा दे दिया तो फिर वापस लेने की बात कहां है.


बता दें कि बिहार सरकार में अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन (मांझी) के  मंत्री पद से इस्तीफे की खबर से सियासी हलचल तेज हो गई है. सोमवार को ही जीतन राम मांझी ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी. वहीं विपक्षी दलों की बैठक में आमंत्रण नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Top 5 News Headlines: नीतीश कैबिनेट से संतोष मांझी ने दिया इस्तीफा, मॉनसून ने तोड़ा 17 सालों का रिकार्ड | पढ़ें 5 बड़ी खबरें