पटना: नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) ने हाल ही में खेल विभाग को अलग से करने का फैसला लिया था. इसके साथ ही अलग से मंत्रालय बनाया है. इस फैसले पर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार (Nitish Government) ने मंत्री जितेंद्र राय (Jitendra Rai) को खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है. जितेंद्र राय कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री हैं.
कैबिनेट की बैठक में लिया गया था बड़ा फैसला
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में खेल विभाग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. बिहार में अब खेल विभाग को अलग कर दिया गया. इस फैसले पर कैबिनेट सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा था कि आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करना आवश्यक है. इन सभी कार्यों के लिए एक विशेष विभाग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मैच के दौरान बिहार में बवाल
वहीं, रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दौरान पटना में आयोजित मैच को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की काफी किरकिरी हुई थी. दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले दिन (5 जनवरी) पटना के मोइनुल स्टेडियम में दो टीमों के बीच मुकाबले से पहले जमकर बवाल हुआ. मुंबई के खिलाफ एलीट ग्रुप के मैच के लिए बिहार की एक नहीं बल्कि दो-दो टीमें मैदान पर पहुंची जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दो गुटों के बीच लड़ाई मैदान तक पहुंच गई थी. इसके साथ ही मोइनुल हक स्टेडियम की जर्जर हालत भी काफी सुर्खियों में रहा. खराब व्यवस्था को लेकर खिलाड़ियों ने भी अपना रोष व्यक्त किया.