मुजफ्फरपुर: प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला के बेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार के अहले सुबह नूडल्स फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से सात मजदूरों की मौत गई है. जबकि हादसे में घायल सात मजदूरों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) हादसे में घायल हुए मजदूरों से मिलने अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने इलाजरत सभी मजदूरों से उनका हाल जाना. साथ ही पीड़ित परिजनों से मिलकर मामले में कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस दौरान श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला ऑपरेशनल फॉल्ट का बताया जा रहा है, जिसके कारण ब्लास्ट हुई है. लेकिन ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि असल में मामला क्या है. जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई होगी. घटना को लेकर सरकार द्वारा भी कार्रवाई जा रही है. अब जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.
धनरूआ का लाई और मनेर के लड्डू का जवाब नहीं, मुगल बादशाह से जुड़ा है तार
सरकार और श्रम विभाग की गलती नहीं
उन्होंने कहा कि 28 मई को बॉयलर को एनओसी दी गई थी. ऐसे में इसको लेकर हमारी सरकार और श्रम विभाग कहीं से भी जिम्मेदार नहीं है. ऑपरेशन फॉल्ट का मसला है. बता दें कि रविवार को हुए धमाके में सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि हादसे में घायल सात मजदूर अब भी इलाजरत हैं. इनमें से एक की स्थिति नाजुक बनी हुआ है. सरकार की ओर से घायलों को बेहतर इलाज के लिए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. वहीं, मृतकों के परिजनों के लिए सरकार की ओर से मुआवजे की भी घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें -