Bihar Job Fair: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, यहां पहुंच रही कई कंपनियां, जानें कब और किस पद पर होगी बहाली
Nawada News: इस बहाली के लिए 28 फरवरी से कैंप का आयोजन किया जा रहा है. ये कैंप चार मार्च तक चलेगा जिस दौरान सैकड़ों पदों पर बहाली की जाएगी.
नवादा: शहर में रोजगार के लिए एक और विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी जिला नियोजनालय कार्यालय द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया है कि एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन नवादा के आईटीआई के मैदान में किया जाएगा. बताया गया है कि इस कैंप में गार्डियंस सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी भाग ले रही है. सुरक्षा जवान के लिए 100 पदों की बहाली है. यह बहाली चार मार्च तक चलेगी जो कि 25 फरवरी से शुरू हो रही.
चार मार्च तक चलेगी बहाली
जवानों का वेतन 18 से 22 हजार तक होगा. उनका कार्य क्षेत्र हैदराबाद है. इस जॉब कैंप का कार्यक्रम 25 फरवरी से शुरू हो रहा है जो कि मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा. यहां 25 फरवरी को हिसुआ और काशीचक में कैंप का आयोजन किया जाएगा. वहीं 27 फरवरी को कौवाकोल और नारदीगंज में होगा. इसके अलावा 28 फरवरी को पकरीबरामा और वारिसलीगंज, एक मार्च को अकबरपुर गोविंदपुर, दो मार्च को नरहट और मेसकौर में, तीन मार्च को रजौली और रोह में, वहीं चार मार्च को नवादा और सिरदला में कैंप का आयोजन किया जाएगा. वहां सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर बहाली ली जाएगी.
कैसे कर सकते अप्लाई
डीपीआरओ ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार का जेरोक्स, रंगीन फोटो और बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए चयन के लिए कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन सरकारी आईटीआई नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है. बताया कि उक्त निर्धारित तिथि को रोजगार कैंप का समय सुबह 11 बजे के पूर्वाह्न से आयोजित होगा. जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वही आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक निबंधित नहीं हैं, वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करके भाग ले सकते हैं. नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें.
यह भी पढ़ें- Nalanda Girl Kidnapped: नालंदा में स्कूल से छात्रा का अपहरण, प्रिंसिपल और ड्राइवर पर आरोप, परिजनों की SP से गुहार