पटना: राजधानी पटना में स्‍थति बेल्‍ट्रॉन ऑफ‍िस के सामने प्रदर्शन कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्‍यर्थियों पर पुलिस ने सोमवार को लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कुछ अभ्‍यर्थियों को हिरासत में भी लिया गया. दरअसल, पटना के  बेल्ट्रॉन भवन के सामने रोजगार की मांग करते हुऐ अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन अभ्‍यर्थी उग्र हो गए, इसके बाद पुलिस को हल्‍का बल प्रयोग करना पड़ा.


इस दौरान कुछ देर तक बेल्ट्रान भवन के पास अफरातफरी की स्‍थि‍त‍ि बनी रही. बताया गया कि सोमवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्‍या में अभ्यर्थी नौकरी मांगने के लिए बेल्ट्रॉन भवन आए थे. दफ्तर के सामने पहुंचते ही बेल्ट्रान की परीक्षा पास अभ्‍यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ये लोग जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे थे.


बताते चले कि बेल्ट्रॉन के इन अभ्यर्थियों ने पहले बेल्ट्रॉन भवन के अधिकारी और बेल्ट्रॉन भवन को चारों ओर से घेर लिया था,  इसके बाद नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं थे. सुरक्षाकर्मियों ने पहले अभ्यर्थियों को समझाने की कोश‍िश की, लेकिन अभ्‍यर्थी किसी की सुनने को तैयार नहीं थे, इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई


सात हजार में मात्र तीन हजार की हुई है नियुक्ति


हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि 2019 में परीक्षा ली गई थी, इसमें कुल सात हजार 311 अभ्यर्थी   पास हुए थे, जिसमें लगभग मात्र तीन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है जबकि शेष 4000 से ज्यादा अभ्यर्थियों की नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है. बेल्ट्रॉन अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लोग तीन साल से इंतजार कर रहे हैं. जिसके खिलाफ आज बेल्ट्रॉन भवन का घेराव किया गया है और प्रदर्शन किया गया.


इससे पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन


डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के अभ्‍यर्थियों ने बताया कि पहले भी वे लोग कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं.  दो महीने पहले बेल्ट्रॉन अभ्यर्थियों ने कार्यालय पास ही प्रदर्शन क‍िया था. कुछ अभ्यर्थियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया की हम लोग को जानबूझकर नियुक्त नहीं किया जा रहा है. हमलोगों की जगह पर कम पैसे में प्राइवेट एजेंसी से आदमी को लाकर काम कराया जाता है.


ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Statement: अमित शाह के इतिहास बदलने वाले बयान पर CM नीतीश ने क्या कहा? यहां पढ़ें पूरी खबर