पटना: बिहार के कई सरकारी कॉलेज (Bihar Government College) के छात्रों को बीते दिनों विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट (Job Placements) मिला है. बीते 10 दिनों में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक के कुल 253 छात्रों को कंपनियों ने प्लेस किया है. होने के पहले तीन दिनों में कुल 105 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर मिल गए जबकि बचे 148 छात्रों को अगले सात दिनों में ऑफर देने के लिए रखा गया है. उनकी जॉब की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी. छात्रों की सालाना सैलरी 5.82 लाख से 1.72 लाख रुपये तक की है.


दस दिनों में कुल 253 छात्रों को मिला प्लेसमेंट


बताया गया कि बड़ी और अच्छी कंपनियों ने इन छात्रों को जॉब ऑफर किया है. इनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 64 छात्रों को प्लेसमेंट मिली है. वहीं धूत ट्रांसमिशन लिमिटेड में 49 छात्र प्लेस हुए हैं. इसके अलावा याकोहामा में 86 छात्र, हिताची एस्टेनो पावर सिस्टम में 37 छात्र, हाईटेक नेक्स्ट में 15, हाइक एजुकेशन में आठ, एविएट्रॉन एयरोस्पेस में तीन और इनमोविडु टेक्नोलॉजीज में एक छात्र प्लेस हुए हैं. छात्रों के इस प्लेसमेंट और जॉब ऑफर को लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बधाई दी है. 


तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिश


सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक कंपनियों ने विभिन्न तकनीकी संस्थानों से छात्रों की भर्ती शुरू कर दी है. हाल के दिनों में ढांचागत सुविधाओं और शैक्षणिक माहौल में सुधार के कारण राज्य से बच्चों की भर्ती हो रही है. राज्य सरकार बिहार में शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने में लगी है. उन्होंने ये भी कहा कि ही सभी रिक्त और नए संस्थानों में फैकल्टी की नियुक्ति के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. साथ ही तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पद सृजित किए गए हैं. बता दें कि बिहार में जॉब को लेकर छात्र वैसे ही काफी परेशानियों का सामना करते हैं. कई कॉलेज में प्लेसमेंट मिलने के बाद भी कम पैकेज होने के कारण छात्र जॉब ऑफर को ठुकरा देते हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar: सीवान का युवक मशरूम की खेती से हुआ मालामाल, सरकारी नौकरी नहीं मिली तो काम जमाया, दूसरों को कर रहा प्रेरित