नवादा: बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नवादा में आज शुक्रवार (24 मार्च) को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी नवादा के नियोजनालय की ओर से दी गई है. बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग (Labor Resources Department) की ओर से रोजगार दिया जाएगा. नवादा के आईटीआई मैदान में (Nawada ITI Maidan) एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होना है. आईटीआई मैदान के संयुक्त श्रम भवन में सुबह 11 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.


पद और सैलरी के बारे में जानिए


आज लगने वाले एक दिवसीय कैंप के बारे में बताया गया है कि राष्ट्रीय शेयर बाजार संस्थान (NISM) के द्वारा ट्रेनर के पद पर बहाली ली जाएगी. 20 पद पर जॉब दिया जाएगा. योग्यता ग्रेजुएशन के साथ स्पोकेन इंग्लिश अनिवार्य है. बताया गया कि इस मेले में नौकरी लेने के लिए जो आएंगे उनके लिए उम्र सीमा तय है. 22 से 35 वर्ष के आयु वालों को ही नौकरी दी जाएगी. सैलरी की बात की जाए तो चयन होने के बाद 20 हजार से लेकर 30 हजार प्रति माह पेमेंट दिया जाएगा.


जानिए कैसे करना है आवेदन


इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर आज लगने वाले कैंप में पहुंच सकते हैं. नवादा मैदान में आज रोजगार देने के लिए पूरी तैयारी हो गई है. इस रोजगार कैंप का समय सुबह 11 बजे से है. शाम चार बजे तक अंतिम समय है.


एनसीएम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी


बता दें कि जो आवेदन एनसीएस पोर्टल (NCS Portal) पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है वो एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इसमें भाग ले सकते हैं. बताया गया कि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा.


यह भी पढ़ें- Bihar BJP Chief: प्रदेश अध्यक्ष बनते ही क्या बोले सम्राट चौधरी? लालू और नीतीश का लिया नाम, जानें पहला रिएक्शन