पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार की बैठक खत्म हुई. सीएम नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक करीब एक घण्टे तक चली. बैठक के अंत में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच करीब पांच मिनट तक अकेले में बात हुई. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी ने जेडीयू को अपनी तरफ से प्रस्ताव दिया है.


20 मिनट देर से शुरू हुई थी बैठक


खबर यह भी है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से अधिक सीट पर चुनाव लड़के की बात जेपी नड्डा के सामने रखी है. जबकि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान सीट की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. बता दें कि तय समय 10.30 बजे से 20 मिनट देरी से बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच बैठक शुरू हुई.


जेडीयू के ज्यादा सीटों पर लड़ने की बनी थी सहमति 


इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू संसद ललन सिंह मौजूद रहे. बैठक में सीट बंटवारे के फार्मूले पर विस्तार से चर्चा हुई. नीतीश कुमार से तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लोक सभा के दौरान हुई चर्चा में विधानसभा में जेडीयू के ज्यादा सीटों पर लड़ने की सहमति बन गई थी.


इसी आधार पर ललन सिंह और भूपेंद्र यादव के बीच कई दौर की बातचीत हुई थी. आज चिराग पासवान के रुख और जीतन राम मांझी के एनडीए में आने की बात पर भी चर्चा हुई.