'JP Nadda की बिहार में नहीं गलेगी दाल', जगदानंद का हमला, तेजस्वी की संपत्ति पर सवाल उठाते सुशील मोदी को भी जवाब
Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तीन जनवरी को बिहार दौरा है. सोमवार को जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी को सबसे मजबूत बताया है.
पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का तीन जनवरी को बिहार दौरा होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की देर रात वह बिहार पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने सोमवार को जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की अब दाल गलने वाली नहीं है. उनके यहां आने से कोई फायदा नहीं होगा. 2015 में ही बिहार की जनता ने जवाब दिया था. फिर 2020 में जनता ने आरजेडी को मजबूत किया है. साथ ही तेजस्वी की संपत्ति पर सवाल उठाने वाले सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) के सवाल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पहले वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपत्ति का ब्यौरा स्पष्ट करें.
आरजेडी बिहार में मजबूत
जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इशारा करते हुए कहा कि अब सभी समाजवादियों ने अपनी भूल सुधार ली है. 2015 में उन्हें जनादेश नहीं मिला था. जनता ने बीजेपी को नकार दिया था, लेकिन किसी तरह उन्होंने सरकार बना ली. साल 2020 में तो जनता ने आरजेडी को मजबूत किया है. अब सभी समाजवादी एक हो गए हैं तो उनके आने से यहां कोई फायदा नहीं होगा. बिहार की जनता सब कुछ समझ चुकी है दंगाइयों को बिहार की जनता खदेड़ने का काम करेगी.
‘पहले नरेंद्र मोदी की स्थिति स्पष्ट करें सुशील मोदी’
साल 2022 साल के अंत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सरकार के तमाम मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा पब्लिक डोमेन में रखा है. ब्यौरा के मुताबिक संपत्ति के मामले में तेजस्वी नीतीश से भी आगे हैं. इस मामले पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सवाल खड़े किए हैं. इस जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के सभी मंत्रियों ने ईमानदारी पूर्वक अपना संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
भारत सरकार के किसी मंत्री ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा क्यों नहीं दिया है? देश में एक परंपरा है. एक कानून है. सभी को विवरण देना होता है. सुशील कुमार मोदी को प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति पूछनी चाहिए. अगर संपत्ति की जानकारी देने वाला कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी देता होता तो उसके लिए कोर्ट है और कोर्ट में जाकर उसके खिलाफ केस करें.
'बीजेपी के लिए ठीक नहीं बड़बोलापन'
आगे कहा कि अगर ये गलत होगा तो उस पर कार्रवाई होगी. बीजेपी के लिए बड़बोलापन अच्छा नहीं है. वहीं विपक्ष के नियुक्ति पत्र के सवाल पर निशाना साधते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि जो नियुक्ति पत्र दिया जा रहा वो कागज का टुकड़ा नहीं है. हमारे नेता विश्वास दिला रहे हैं. बिहार के युवाओं को सरकार रोजगार देती रहेगी.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Rajshree: लालू परिवार में बड़ी खुशखबरी, नए साल में पापा बनेंगे तेजस्वी यादव, भरने वाली है राजश्री की गोद