पटना: बिहार में अभी बीजेपी विपक्ष में है. विपक्षी दल बनने के बाद बीजेपी कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को हर तरफ से घेर रही है. इसके साथ ही बीजेपी अभी से ही 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. वहीं, बिहार में बीजेपी के विपक्षी दल बनने के बाद इस दौरान पहली बार मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) बिहार आएंगे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सुबह 10:00 बजे जेपी नड्डा  पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पहुंचेंगे, वहां से सड़क मार्ग से हाजीपुर जाएंगे. हाजीपुर के पारुल हाई स्कूल में सभा संबोधित करेंगे. 


जेपी नड्डा करेंगे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक


संजय जायसवाल ने कहा कि जेपी नड्डा हाजीपुर सभा में दोपहर 12: 30 बजे शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में वैशाली लोकसभा के बीजेपी के बूथ सचिव से लेकर सभी तरह के छोटे बड़े कार्यकर्ता और मौजूद रहेंगे. संजय जायसवाल ने बताया कि सम्मेलन के बाद कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक करेंगे. बैठक खत्म होने के बाद जेपी नड्डा हरिहर नाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे, उसके बाद वहां से सड़क मार्ग से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 


बीजेपी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है- संजय जायसवाल 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग के लिए खुशी की बात है की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए हुए कार्यों के कारण बीजेपी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में हम लोग कुढ़नी  विधानसभा उपचुनाव और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव जीते हैं. यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सफल निर्देशन की ही देन है.


जेपी नड्डा कार्यक्रम



  • पटना में आगमन- मंगलवार सुबह 10 बजे

  • सड़क मार्ग से जाएंगे हाजीपुर

  • हाजीपुर में सभा- दोपहर 12: 30

  • इसके बाद हरिहर नाथ मंदिर में करेंगे पूजा- अर्चना

  • सड़क मार्ग से पहुंचेंगे पटना 

  • इसके बाद पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगे रवना


 


ये भी पढ़ें: साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब