पटनाबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) गुरुवार (05 अक्टूबर) को एक दिवसीय दौरे पर पटना में रहेंगे. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना में जोरशोर से तैयारी की है. शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. करीब 11 जगहों पर नड्डा का स्वागत होगा. कैलाशपति मिश्र (Kailashpati Mishra) की 100वीं जयंती समारोह में वो हिस्सा लेंगे. बापू सभागार में दोपहर 1.50 बजे से कार्यक्रम रखा गया है.


इधर जेपी नड्डा के इस दौरे पीछे कई वजह भी मानी जा रही है. आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव है. 2025 में बिहार विधानसभा का भी चुनाव है. कैलाशपति मिश्र की जयंती के बहाने अगड़ी जातियों के वोटरों को साधने का प्रयास होगा. बिहार में दो अक्टूबर को ही नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़ों को सार्वजनिक किया है. हाल ही में महिला आरक्षण कानून भी बन गया है. इन सबको देखते हुए रणनीति बनाई जाएगी. जातिगत गणना को लेकर पहले से ही बवाल मचा है. वहीं दूसरी ओर सबकी नजर इस पर भी होगी कि जेपी नड्डा लालू-नीतीश पर क्या बोलते हैं.


जेपी नड्डा के कार्यक्रम पर डालें एक नजर


सुबह 11.35 बजे पटना एयरपोर्ट पर आएंगे.


दोपहर 1.50 बजे बापू सभागार में उनका कार्यक्रम होगा.


इसके बाद 3.15 बजे वो कदमकुआं स्थित जेपी आवास जाएंगे.


4.00 बजे प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.


5.00 बजे प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी.


6.00 बजे प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक.


8.15 बजे कैलाशपति मिश्र के कौटिल्य नगर आवास पर आगमन.


9.00 बजे पटना से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.


कार्यक्रम के जरिए जुड़ेंगे जनसंघ के पुराने नेता


बताया जाता है कि छह अक्टूबर से तीन नवंबर तक कैलाशपति मिश्र की जयंती मनाई जाएगी. इसके जरिए जनसंघ के पुराने नेता जुड़ेंगे. पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान भी होगा. बुधवार को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसके बारे में बताया था कि कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री से लेकर मंडल एवं शक्ति केंद्र के अध्यक्ष समारोह में शामिल होंगे.


बता दें कि नौ महीने में जेपी नड्डा का ये दूसरी बार बिहार दौरा है. इस साल शुरुआत में वो आए थे. उनके दौरे के पीछे अहम वजह भी मानी जा रही है. हालांकि देखना होगा कि कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में वो क्या कहते हैं.


यह भी पढ़ें- Patna Metro: पीएमसीएच के पास होगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, इलाज कराने वालों को मिलेगी सुविधा, यहां जानिए सब कुछ