JP Nadda News: 'अब मुरेठा बांधने वाला...', गया में जेपी नड्डा ने इशारों-इशारों में RJD पर छोड़ा तीर
Gaya Hospital Inauguration: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार का विकास जारी है.
![JP Nadda News: 'अब मुरेठा बांधने वाला...', गया में जेपी नड्डा ने इशारों-इशारों में RJD पर छोड़ा तीर JP Nadda statement in Gaya regarding Nitish Kumar RJD and PM Modi ann JP Nadda News: 'अब मुरेठा बांधने वाला...', गया में जेपी नड्डा ने इशारों-इशारों में RJD पर छोड़ा तीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/355570c7314e7f2d1121740bbab2a9351725640456801624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JP Nadda News: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 221 बेडों का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. वहीं, इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बदलता बिहार चाहिए तो यहां मंच पर बैठे लोग बदलना नहीं चाहिए. अब मुरेठा बांधने वाला जमाना गया. मुरेठा चाहिए क्या?
आगे उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लंबी छलांग लगाकर विकसित विकास की ओर जा रहा है. बिहार, यूपी, राजस्थान, एमपी बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था. आज यह अग्रणी राज्य बन गया है.
'सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की तस्वीर है यह'
जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा भी जन्म बिहार में ही हुआ है. कभी आपने छपरा, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, बक्सर, जमुई में मेडिकल कॉलेज होगा? यह आपने नहीं सोचा होगा. यह सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की तस्वीर है. सभी विभागों के बारे में अगर बताए तो बदलता बिहार दिखेगा. कभी बचपन में नेशनल हाईवे नहीं देखा था.
जेपी नड्डा ने की स्वास्थ्य विभाग की तारीफ
आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनसंख्या अभिशाप नहीं अवसर है क्योंकि यंग जनसंख्या है. कोरोना में अमेरिका सहित बड़े बड़े देश लड़खड़ाए, लेकिन भारत 250 करोड़ इंजेक्शन लगाकर 100 देशों को इंजेक्शन दिया. 12 करोड़ परिवार मतलब 55 करोड़ लोग को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. विश्व के सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज आयुष्मान योजना भारत ने दिया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'वे हमारे संपर्क में हैं', RJD में टूट को लेकर अशोक चौधरी के दावे से बिहार में मचा भूचाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)