पटना: इन दिनों में सोशल मीडिया पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई के दौरान का वीडियो काफी सुर्खियों में रह रहा है. कई वीडियो में हाईकोर्ट के न्यायाधीश अधिकारियों को फटकार लगाते दिख रहे हैं तो कई में खास टिप्पणी देते भी दिख रहे हैं. वहीं, ऐसा ही एक वीडियो ( Viral Video) अभी फिर से चर्चा में आ गया है. पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार (Justice Sandeep Kumar) एक व्यक्ति से नौकरी में रिजर्वेशन से आने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है.
'नौकरी में रिजर्वेशन से आए हो'
मामला पटना हाईकोर्ट का है. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप कुमार का एक टिप्पणी इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल किसी केस के सुनावाई के दौरान जस्टिस संदीप कुमार किसी सरकारी कर्मचारी से नौकरी में रिजर्वेशन से आने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इसमें वो सरकारी कर्मचारी से पूछ रहे हैं कि नौकरी में क्या रिजर्वेशन से आए थे? इसके बाद सरकार कर्मचारी हां में जवाब देता है. हालंकि इस वीडियो से ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि ये वीडियो कब का है. वहीं, पटना हाईकोर्ट का कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. इन वीडियो में सुनवाई के दौरान का वाकया होता है.
सीवान के एसपी बोल रहे हैं सॉरी- सॉरी
बता दें कि हाल के दिनों में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान का दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था. एक वीडियो में हाईकोर्ट के जस्टिस जितेंन्द्र कुमार के सामने सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बार बार सॉरी बोलते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में जज उनकी क्लास लेते नजर आ रहे थे. इसमें जस्टिस एसपी से पूछते नजर आ रहे हैं कि डायरेक्ट एसपी हैं या प्रमोटी? इस पर एसपी ने कहा मैं प्रमोटी एसपी हूं.
जस्टिस संदीप कुमार ने लगाई थी फटकार
वहीं, दूसरी वीडियो भी पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार की बेंच की है. इसमें वो बिहार पुलिस और वकील दोनों की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो जस्टिस संदीप कुमार बिहार पुलिस और वकील को फटकार लगा रहे. जज कह रहे कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? आप किसका प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्य का या किसी निजी व्यक्ति का? तमाशा बना दिया है कि किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देते हैं. जज ने ये भी कहा कि घूस लेकर जनता दरबार, पुलिस और सीओ मिलकर घर तुड़वा रहे हैं. अब सब अपनी पॉकेट से पांच-पांच लाख निकाल कर देंगे. ये भी वीडियो काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किसान की निर्मम हत्या, चारा के लिए गया था दियारा