पटना: मुम्बई स्थित अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में बीएमसी की ओर से तोड़फोड़ किए जाने के विरोध में बुधवार को जस्टिस फॉर सुशांत की टीम ने पटना के राजीवनगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कर रहे लोगों ने कहा कि कंगना को बीएमसी जानबूझकर कर परेशान कर रही है. उन्होंने कंगना को वीरांगना बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार न्याय की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
देशभर में चलाएंगे अभियान
जस्टिस फॉर सुशांत की टीम ने कहा कि हम देश भर में कंगना के समर्थन में अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन उनके ओर से महिला की शक्ति को दबाने की कोशिश की जा रही है. रिया की गिरफ्तारी के बाद बौखलाई महाराष्ट्र सरकार ने बदले की भावना से यह कदम उठाया है. लेकिन ऑफिस तोड़वाना गैरकानूनी और गैर संवैधानिक है.
हर एंगल से हो रही है जांच
बता दें कि पटना के राजीवनगर थाने में ही सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ी और मामला सीबीआई जांच तक पहुंचा. फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
रिया को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने गिरफ्तारी से पहले रिया से रविवार और सोमवार को घंटों पूछताछ की थी. पहले दो दिनों तक ड्रग्स लेने से इनकार करने के बाद कल तीसरे दिन रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स लेने की बात कुबूल कर ली, जिसके बाद रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-