Jehanabad News: जहानाबाद के एसपी पर 10 हजार का जुर्माना, DM को भी मिला निर्देश, क्या है पूरा मामला?
Jehanabad SP: किशोर न्याय परिषद ने ऐसा पाया है कि जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक ने आदेश की अवहेलना जानबूझकर की है. इसके कारण आज तक एक मामला बोर्ड में लंबित है.
![Jehanabad News: जहानाबाद के एसपी पर 10 हजार का जुर्माना, DM को भी मिला निर्देश, क्या है पूरा मामला? Juvenile Justice Council Fine 10 Thousand Rupees on Jehanabad SP Arvind Pratap Singh ANN Jehanabad News: जहानाबाद के एसपी पर 10 हजार का जुर्माना, DM को भी मिला निर्देश, क्या है पूरा मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/7d09ef51d71fab4d39d6ce6b9e29b7431727227287579169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
10 Thousand Fine on Jehanabad SP: जहानाबाद की किशोर न्याय परिषद ने जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जहानाबाद के ओकरी थाने से संबंधित एक मामले में यह जुर्माना लगाया है. इसे 30 सितंबर 2024 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीड़ित क्षतिपूर्ति कोष में हर हाल में जमा करने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं परिषद ने ऐसा नहीं करने पर जहानाबाद के डीएम को निर्देश दिया है कि वे पुलिस अधीक्षक के खाते से 10 हजार जिला विधिक सेवा प्राधिकार में 19 अक्टूबर तक जमा कराएं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ओकरी थाने का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया. थानाध्यक्ष, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं विवेचना अधिकारी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के अंतर्गत उन पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई. बोर्ड ने कहा है कि ओकरी थानाध्यक्ष, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी और मामले के विवेचन अधिकारी के मोबाइल का सीडीआर भी आधा-अधूरा उपलब्ध कराया गया जो बोर्ड के आदेश की अवमानना है.
बोर्ड ने इस आदेश की प्रति पुलिस महानिदेशक (बिहार) और मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को भी दिया है. आदेश के अनुपालन के लिए इसकी प्रति जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जहानाबाद को भी भेज दी गई है. 11 पन्नों के आदेश में बोर्ड ने कहा है कि यह एक विधि विवादित बच्चे के मानव अधिकार, मौलिक अधिकार और संवैधानिक अधिकार के हनन का गंभीर मामला है. बोर्ड ने पाया है कि किशोर को बिना गिरफ्तारी मेमो के थाने में रख कर पीटा गया और बुरी तरह प्रताड़ित किया गया.
बोर्ड ने माना जानबूझकर की गई अवहेलना
बोर्ड ने ऐसा पाया है कि पुलिस अधीक्षक ने आदेश की अवहेलना जानबूझकर की है जिसके कारण आज तक यह मामला बोर्ड में लंबित है. बोर्ड ने इस अनावश्यक विलंब के लिए पुलिस अधीक्षक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए 30 सितंबर तक मांई गई पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अंतिम अवसर दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में 'अपमान' की सियासत! अशोक चौधरी की क्यों बढ़ी बेचैनी? CM के खास उपेंद्र कुशवाहा ने कही बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)