पटनाः बुधवार को तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) बिहार आए. इस दौरान अपने कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे सवालों का जवाब मांगा जाना लगा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उठकर जाने लगे. केसीआर से जब पूछा गया कि क्या नीतीश विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि समय आने पर तय होगा के कौन उम्मीदवार होगा. तब नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग फालतू के सवाल सब पूछ रहे.


पत्रकारों ने जब फिर सवाल किया तो सीएम नीतीश अपनी कुर्सी से खड़े हो गए. उनके साथ तेजस्वी भी उठ गए. नीतीश ने पत्रकारों की ओर मुस्कुराते हुए कहा कि चलिए अब हो गया. इस दौरान केसीआर बार-बार बैठने के लिए नीतीश कुमार को कहते दिखे. इस घटनाक्रम का वीडियो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कर गुरुवार को चुटकी ली. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "ऐसी प्रेस कान्फ्रेंस तो हम आज तक नहीं देखे हैं. केसीआर नीतीश को जलील करके चले गए."






यह भी पढ़ें- AUDIO VIRAL: सुन लीजिए साहब! ये है आपकी बिहार पुलिस, कैदी के परिजन से घूस में मांगती है तेल और भाड़ा


जाने लगे नीतीश तो केसीआर ने पकड़ा हाथ


हालांकि नीतीश कुमार जब उठकर जाने लगे तो केसीआर ने हाथ पकड़कर रोक लिया. वे सवालों का जवाब भी देते गए. सीएम केसीआर से पत्रकारों ने जब पूछा कि कांग्रेस तो राहुल को ही पीएम उम्मीदवार मानेगी. आप लोग के साथ कांग्रेस रहेगी या नहीं? इस पर केसीआर ने साफ जवाब नहीं दिया. कहा कि समय के साथ सब हो जाएगा. फिर नीतीश कुमार हंसते हुए उठे और केसीआर से कहा-उठिए हो गया. हालांकि फिर भी केसीआर बैठे रहे और बोलते रहे. इस दौरान केसीआर ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर भी खूब निशाना साधा.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कही बड़ी बात, बिहार में चल रही अली बाबा चालीस चोर वाली सरकार