Kaali Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर पटना के काली मंदिर के पुजारी ने जताया रोष, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं
पटना के दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर करीब 150 साल पुराना है. यहां हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से शीश नवाने वाली की मन्नत पूरी होती है.
![Kaali Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर पटना के काली मंदिर के पुजारी ने जताया रोष, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं Kaali Poster Controversy: The priest of Patna Kali temple expressed anger over the poster of documentary film Kaali ann Kaali Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर पटना के काली मंदिर के पुजारी ने जताया रोष, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/abc61cf83ed248d756537a603158fd5b1657280182_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर के पुजारी नीतीश ने कहा कि फिल्म 'काली' के पोस्टर में माता काली को बहुत गलत तरीके से दिखाया गया है. इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा है. देवी-देवताओं को लेकर मजाक नहीं करना चाहिए. हम लोग इसका विरोध करते हैं. इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंदिर में माता काली के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने भी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि फिल्म काली के पोस्टर में मां काली की तस्वीर को जिस तरह दिखाया गया है वह उचित नहीं है. इस तरह की फिल्म बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
श्रद्धालुओं ने कहा कि मां काली पर बनी अन्य फिल्में एवं सीरियल्स में तो दिखाया गया कि मां काली खून पी रही हैं, पर शराब-सिगरेट का सेवन करती हैं, यह पहले कभी नहीं दिखाया गया. खून को फिल्म बनाने वाले शराब समझ लिए हैं क्या? भगवान शंकर को भी भांग चढ़या जाता है. कल को फिल्म बनाकर दिखाया जाएगा कि वह भांग-गांजा पीते हैं. इसलिए इस तरह की फिल्मों पर रोक लगनी चाहिए.
फिल्म में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया
श्रद्धालुओं ने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से भी हम लोग नाराज हैं. मां काली को लेकर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. हम लोग माता के भक्त हैं. यह सब देखकर बहुत दुखी हैं. उन लोग के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए. ताकि आगे से ऐसा कोई न कर सके. बता दें कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर देश भर में विवाद हो गया है. इसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगी झंडा भी नजर आ रहा है. यह डॉक्युमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है.
ये भी पढ़ें- Aurangabad News: तीन महीना पूर्व मृत हुए लोगों को भी दी जा रही कोविड-19 की बूस्टर डोज, मोबाइल पर आया मैसेज
TMC सांसद के बयान ने विवाद को और बढ़ाया
वहीं, इस फिल्म के विवादित पोस्टर के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बयान दिया है. उन्होंने मां काली को मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी कहा है. इसपर पर भी विवाद हो गया है. उनके इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. इस फिल्म के पोस्टर और महुआ मोइत्रा का पूरे देश भर में विरोध हो रहा है. हिन्दू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं. कई राज्यों में दोनों पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है.
150 साल पुराना है दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर
बता दें शक्ति उपासना स्थलों में पटना के दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर का अलग स्थान है. अशोक राजपथ में गंगा तट पर स्थित यह मंदिर 150 साल पुराना है. भारी संख्या में श्रद्धालु हर दिन यहां आकर मां काली के दर्शन करते हैं. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी भक्त यहां आकर मां के चरणों में शीश नवाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं उनकी मन्नत पूरी होती है. फिल्म काली के विवादित पोस्टर और महुआ मोइत्रा के बयान पर यहां के पुजारी एवं श्रद्धालुओं ने नाराजगी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- Patna News: ट्रेन में टीटीई से मारपीट के मामले में शुरू हो गया एक्शन, रेलवे पुलिस का जवान लाइन हाजिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)