सहरसा: जिले में मंगलवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलनी में 18 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी के सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर, मामले की जांच में जुट गई थी. घटना के 48 के घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि असलियत में मामला हत्या का नहीं आत्महत्या का है.



सिटी एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह मामला बेसिकली आत्महत्या का है. प्रेम प्रसंग की वजह से आवेग में आकर खिलाड़ी ने आत्महत्या की है. इस मामले में फिलहाल मृतक के तीन दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है. दरअसल, जिस रात घटना हुई थी, उस दिन सभी दोस्त साथ में पार्टी कर रहे थे, ऐसे में उन्हें हिरासत में लिया गया है.



आत्महत्या की वजह के संबंध में उन्होंने बताया कि आत्महत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग है. दरअसल, मृतक की जो प्रेमिका थी, उसकी शादी कहीं और हो गई थी और ऐसे में वह मृतक से कोई रिलेशन नहीं रखना चाहती थी. लेकिन मृतक उसपर लगातार दबाब बना रहा था. संयोग से प्रेमिका कुछ दिनों पहले अपने माईके में आई थी. ऐसे में मृतक ने घटना वाले दिन पहले डेढ़ बजे रात तक प्रेमिका से मोबाईल पर बात कर अपने रूम पर आने का दबाब बनाया, जब उसने आने से इनकार कर दिया तो आवेग में आकर मृतक ने पिस्टल जो अवैध रूप से मित्रों ने प्रोवाइड कराया था, उससे गोली मारकर आत्महत्या कर ली.


वहीं, बरामदगी को लेकर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मौके से बाइक, पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस, मोबाईल,18 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. मालूम हो कि मंगलवार देर रात जिले के सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलनी से 18 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी अंकित कुमार जो सत्तर कटैया प्रखंड के जेरसन गांव के वार्ड नंबर 10 का रहनेवाला था का शव बरामद किया गया था. वहीं मृतक के हाथ से जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की गई थी. इधर, इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने रौशन कुमार नामक तथाकथित दोस्त और उनके अन्य साथियों पर हत्या का गंभीर का आरोप लगाया था. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.