BJP MLA Threat: बीजेपी विधायक पवन यादव से 50 लाख की फिरौती मांगी, पाकिस्तान से आया कॉल
BJP MLA Pawan Yadav News: कहलगांव विधायक को सोमवार की सुबह धमकी भरा फोन आया है. इस मामले में एसपी ने जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है.
![BJP MLA Threat: बीजेपी विधायक पवन यादव से 50 लाख की फिरौती मांगी, पाकिस्तान से आया कॉल Kahalgaon BJP MLA Pawan Yadav Receive Threat on Phone Call Ransom of 50 Lakh ANN BJP MLA Threat: बीजेपी विधायक पवन यादव से 50 लाख की फिरौती मांगी, पाकिस्तान से आया कॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/dbcf7ec0216003e71a4ec03586e1482a1711968120412169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP MLA Pawan Yadav Threat: भागलपुर के पीरपैंती विधायक ललन पासवान (Lalan Paswan) से फिरौती की मांग के बाद अब कहलगांव से बीजेपी विधायक पवन यादव (BJP MLA Pawan Yadav) से भी 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इससे पहले विधायक ललन पासवान से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती नहीं देने पर पवन यादव के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.
पाकिस्तानी नंबर से आया विधायक को फोन
जानकारी के मुताबिक कहलगांव के विधायक पवन यादव को तकरीबन 10 बजकर 57 मिनट पर सोमवार (01 अप्रैल) की सुबह 92348674773 नंबर से एक कॉल आया. यह पाकिस्तान का नंबर बताया जा रहा है. एबीपी न्यूज़ ने कहलगांव के विधायक पवन यादव से मोबाइल पर इस संबंध में उनसे जानकारी .
पवन यादव ने कहा कि सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर उनको एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि पवन प्रत्यूष तुम्हारा कौन है? विधायक ने कहा कि मेरा पुत्र है. फिर उसने 50 लाख रुपये देने की बात कही. इस पर विधायक ने समझा कि मजाक से किसी ने यह फोन किया होगा. इतने में ही फोन करने वाले शख्स ने गाली-गलौज करने लगा. फिर कहा कि 50 लाख रुपये दो नहीं तो बेटे के साथ तुमको भी जान से मार देंगे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर विधायक पवन यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि कहलगांव विधायक पवन यादव को किसी अनजान नंबर से एक कॉल आया. विधायक से 50 लख रुपये रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक ने इसको लेकर आवेदन दिया है. उस पर जांच कराई जा रही है.
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि टीम बना दी गई है. जल्द सब कुछ सामने आएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वरीय पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इससे पहले विधायक ललन पासवान से भी रंगदारी मांगी गई थी. उसकी भी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में कुत्तों के झुंड ने ले ली महिला की जान, शौच के लिए जा रही थी तभी किया हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)