भागलपुर: सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा तट पर एतिहासिक श्रावणी मेले (Shravani Mela 2023) और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की मंगलवार (4 जुलाई) को विधिवत शुरुआत हो गई. सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम सीढ़ी घाट पर मेले का भव्य रूप से उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह के मौके पर बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता, कृषि विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत भी शामिल हुए.
इस बार श्रावणी मेला करीब दो महीने चलेगा. श्रावणी मेले के विधिवत उद्घाटन के बाद मंगलवार की शाम फिल्म जगत के म्यूजिक कंपोजर, कैलाशा बैंड से प्रचलित प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कांवरियों और श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया. गौरतलब हो कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम हर शाम होगा. इस मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा हर दिन प्रस्तुति दी जाएगी.
जब खुद बोलना पड़ा माहौल को शांत करने के लिए
कैलाश खेर के मंच पर आते ही उनके गानों के साथ लोग झूमने लगे. भीड़ इतनी हो गई कि कैलाश खेर को खुद ही बोलना पड़ा कि माहौल को शांत कर दें. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के लिए ही इतनी दूर से चलकर बिहार के भागलपुर स्थित सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम आया हूं. कैलाश खेर ने कहा कि सुल्तानगंज में महादेव का पास है. जो भी यहां से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है.
जिला प्रशासन की ओर से है पूरी तैयारी
मेले को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. कांवरियों के लिए हर मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं. अजगैबीनाथ घाट से लेकर कई किलोमीटर तक कालीन बिछाए गए हैं. शौचालय, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, ठहरने की व्यवस्था और सुरक्षा से लेकर बाकी व्यवस्था का ध्यान रखा गया है. सुल्तानगंज से देवघर तक दुकानें सज गई हैं. पूरा सुल्तानगंज भगवामय हो गया है. बोल बम के नारों से गूंज रहा है.
यह भी पढ़ें- Sawan 2023: कांवड़ पर मां को बिठाकर सुल्तानगंज से चला देवघर, कलयुग में श्रवण बने बेटे ने बताई पीछे की कहानी