Bihar News: बक्सर में शुक्रवार को आयोजित बीजेपी के भीष्म पितामह स्व. कैलाशपति मिश्र के जयंती समारोह में पॉकेटमारों ने लाखों रुपये नेताओं के पाकेट गायब कर दिए. इसके बाद लोगों ने पॉकेटमारों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने पिटाई कर पॉकेटमारों को पुलिस को सौंप दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस कर्मियों के सामने ही पॉकेटमारों की भीड़ ने जमकर पिटाई की. इस दौरान कई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे. इसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.


इस घटना को लेकर सुशासन की सरकार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री के समारोह में शामिल होने के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं.


विपक्ष पर दिलीप जायसवाल का हमला


वहीं, इस समारोह में शामिल दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव सहित, जन सुराज पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ आई हुई है और विपक्ष के नेता विदेश घूम रहे हैं. बाढ़ खत्म होने के बाद बिहार आकर फिर राजनीति शुरू करेंगे. वहीं जन सुराज पार्टी की स्थापना को लेकर उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के दिन जन सुराज पार्टी में शराब पिलाने की बात हो रही थी. जन सुराज शराब पिलाने वाली है. गांधी जी की आत्मा को कितना कष्ट पहुंचा होगा. 2 अक्टूबर को ही लोगों के आंख में आंसू आ गया है. महात्मा गांधी के स्वराज के नाम पर अब ये लोग शराब पिलाएंगे. यह आप सभी बखूबी जानते हैं.


कई बीजेपी के नेता हुए शामिल


बता दें कि स्व. कैलाश पति मिश्र की 101 वीं जयंती के मौके पर बक्सर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार और बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल सहित कई नेता शामिल हुए.


ये भी पढे़ं: Motihari Crime: मोतिहारी में नाबालिग प्रेमिका 2 माह की थी गर्भवती, प्रेमी ने हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव, गिरफ्तार