(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaimur Accident News: कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौके पर मौत
Kaimur Accident News: कैमूर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस हादस तेज रफ्तार स्कार्पियो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. हादसे के मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस और NHAI बचाव कार्य में जुटी है.
Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार (25 फरवरी) को शाम 7 बजे तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एनएच 2 पर भीषण जाम लग गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनएचएआई और मोहनिया पुलिस को दी.
इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकलवाने और उनके पहचान करने में जुटी हुई थी. मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही स्कार्पियो में कुल 8 लोग सवार थे. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर देवकली के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर को पार कर गई. दूसरे लेन में सामने से आई रही ट्रक और स्कार्पियो में आमने सामने की भिंड़त हो गई.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, इस भीषण टक्कर में स्कार्पियो में सवार 8 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. स्कार्पियो ने जिस बाइक सवार को टक्कर मारी थी, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद मौके पर पहुंची मोहनिया थाना की टीम और एनएचएआई की टीम ने स्कार्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला. पुलिस और एनएचएआई की टीम इस हादसे में आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.
हादसे के बाद ट्रैफिक जाम
इस हादसे में भी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया था. फिलहाल ट्रैफिक को सामान्य करने को लेकर एनएचएआई की टीम सड़क पर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को साइड कराने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:
Prashant Kishor News: NDA में क्यों गए नीतीश कुमार? प्रशांत किशोर ने ABP News से किया ये बड़ा दावा