कैमूर: दारोगा बनकर शराब तस्करों को बॉर्डर पार कराता था व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र बिहार यूपी के इलियां बॉर्डर के रास्ते फर्जी दारोगा द्वारा शराब तस्करों को पार कराया जा रहा था और उनसे मोटी रकम भी वसूली जा रही थी.
कैमूर: जिले की चांद थाना पुलिस ने फर्जी दारोगा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से भारी मात्रा में शराब भी जब्त किया गया है. दरअसल, जिले के चांद थाना क्षेत्र में बिहार और यूपी का बॉर्डर होने की वजह से शराब तस्करों की नजर बॉर्डर पर रहती है. इसी क्रम में सलीम यादव नामक व्यक्ति अपने आप को दारोगा बता कर शराब तस्करों को पकड़कर टॉर्चर करता था और उनसे पुलिस के नाम पर मोटी रकम की भी उगाही करता था.
फर्जी दारोगा सहित तीन गिरफ्तार
इधर, जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उसने कार्रवाई करते हुए फर्जी दारोगा और शराब कारोबारी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद हुई है. हालांकि, तब तक शराब तस्कर फरार हो चुके थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी.
चोरी की बाइक भी हुई बरामद
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र बिहार यूपी के इलियां बॉर्डर के रास्ते फर्जी दारोगा द्वारा शराब तस्करों को पार कराया जा रहा था और उनसे मोटी रकम भी वसूली जा रही थी. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को बॉर्डर पार कराने वाले फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है. वहीं उसके निशानदेही पर शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें-