कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में लूडो खेलने के विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. गोलीबारी की इस घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. एक के पैर में तो दूसरे के हाथ में गोली लगी है. घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है. इधर, गांव और परिवार के लोग लूडो खेलने के विवाद में गोलीबारी की घटना सुन हैरान हैं.


घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि बक्सर से आज ही बेटा घर आया है, किसने और क्यों गोली मार दी यह अभी तक पता नहीं चल पा रहा है. वहीं घायल युवक ने बताया कि हम लोग बाहर थे अचानक कुछ लोग हाथ में बंदूक लेकर आए और गोली चलाने लगे जिससे गोली मेरे पैर में लग गई.


वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लूडो खेलने के विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक के हाथ और दूसरे के पैर में गोली लगी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी. मामले में मोहनिया डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.


यह भी पढ़ें-


कोरोना काल में रोड शो करना पड़ा महंगा, पुलिस ने RJD नेता समेत 200 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR