कैमूर: जिले के समाहरणालय में प्लाज्मा डोनेट करने वालों को प्रशस्ति पत्र और मां मुंडेश्वरी का प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. प्लाज्मा डोनेट करने वालों में डीआरडीए डायरेक्टर अजय कुमार तिवारी, उनके बॉडीगार्ड और उनके सहयोगी शामिल थे. डीआरडीए डायरेक्टर अजय कुमार तिवारी ने बताया प्लाज्मा डोनेट करने के बाद बहुत संतुष्टि मिल रही है. प्रशासनिक सेवा में होने के कारण लगातार लोगों के संपर्क में रहना है, सेवा करनी है.


उन्होंने कहा, " मैं बिहार-यूपी बॉर्डर पर नोडल पदाधिकारी था. जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे थे उस समय काफी व्यस्तता था. उनके सम्पर्क में आने से मैं संक्रमित भी हुआ. मैं आइसोलेशन में रहा फिर ठीक हो गया तो प्लाज्मा डोनेट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. प्लाज्मा डोनेट करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि वह इस काम के लिए आगे आएं और लोगों की जान बचाने में सहयोग करें."


इधर, कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, " सबसे पहले मैं डीआरडीए डायरेक्टर अजय कुमार तिवारी ,उनके बॉडीगार्ड मिहिर कुमार और उनके सहयोगी शंकर प्रसाद गुप्ता को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बधाई देता हूं. उनके इस प्रयास से लोगों का मनोबल बढ़ेगा. शंकर प्रसाद ने जिनकी उम्र 50 से ऊपर है, एक आह्वान पर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हो गए, उनको धन्यवाद देता हूं. मैं आम जनता से अपील करता हूं कि अगर बिहार में कहीं भी किसी को जरूरत पड़ेगी तो हम कैमूर वासी उनकी मदद कर सकेंगे. हर परिस्थितियों में हमने अच्छा काम किया है. बॉर्डर पर भी लोगों का सेवा की है.