कैमूर: बिहार विधानसभा का चुनाव आते ही सारे नेता 5 सालों में किए गए विकास को लेकर अपने क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे हैं. लेकिन माननीयों रवैये से नाराज जनता कहीं से उनको खदेड़ दे रही है, तो कहीं वह खुद जनता की सवालों को सुनकर भागते हुए दिख रहे हैं.


सरकार की उपलब्धियों को बताने पहुंचे थे मंत्री


ताजा मामला जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के चांद में देखने को मिला जहां देर रात बिहार सरकार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद जो चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वह अपने विधानसभा क्षेत्र के चांद प्रखंड में नीतीश सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के बारे में जानता को बताने गए थे.


सवाल सुन भाग खड़े हुए मंत्री


मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को वो बता ही रहे थे कि जनता उनसे क्षेत्र में हुए विकास को लेकर सवाल जवाब करने लगी. फिर क्या था मंत्री जी वहां से उठे, गाड़ी में बैठे और भाग खड़े हुए. जनता ने उनसे पांच सालों का हिसाब मांगा जिसके बाद मंत्री जी थोड़ी देर भी गांव में नहीं टिके और चलते बने.


बिना बात सुन ही चले गए मंत्री


इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंत्री जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चांद प्रखंड या जिले में कोई विकास नहीं किया है. हम लोग गली-नली-सड़क और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र से जीतने के बाद भी इनका ध्यान इधर नहीं आया. ऐसे में कल जब हम अपनी बात मंत्रि जी से कह रहे थे तो मंत्री जी हम लोगों की बात बिना सुने ही यहां से गाड़ी में बैठे और भाग गए.


नौजवानों को दे रहे रोजगार


वहीं इस संबंध में मंत्री बृजकिशोर बिंद ने बताया कि हम लोग इस चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीतने वाले हैं कहीं भी कोई विवाद नहीं है. मौजूदा सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है. नरेंद्र मोदी ने जो अभी बिहारवासियों को तोहफा दिया है, उसका पूरा फायदा इस बार चुनाव में मिलेगा. आत्मनिर्भर भारत के तहत हम लोग नौजवानों को रोजगार देने जा रहे हैं. हमारी सरकार ने काफी विकास किया है, जो 15 सालों में लालू जी के सरकार में नहीं हो पाया था.


यह भी पढ़ें-


बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहां फंस सकता है पेंच, यहां समझिए