Kaimur News: खनन विभाग के बड़ा बाबू और परिचारी पकड़े गए, विजिलेंस की कार्रवाई, बालू गाड़ी छोड़ने के लिए ले रहे थे घूस
Vigilance Department Action: गाड़ी मालिक ने 27 मार्च को निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद 11 सदस्यीय टीम ने धावा बोला.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में विजिलेंस (Vigilance Department, Patna) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. खनन कार्यालय मोहनिया से बालू गाड़ी छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपये घूस लेते हुए खनन विभाग (Mining Department) के बड़ा बाबू रंजीत कुमार और परिचारी सरफुद्दीन को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार के दिन यह बड़ी कार्रवाई हुई है. गाड़ी पकड़े जाने के बाद ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. निगरानी ने जांच में मामला सही पाया और फिर यह कार्रवाई की.
विजिलेंस विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआवर ने बताया कि योगेश शाह जो रोहतास जिले के नासरीगंज के रहने वाले हैं उनकी बालू लोड कर गाड़ी चलती है. 24 मई की रात बालू लोड कर दिल्ली से वाराणसी जाने के दौरान मोहनिया टोल प्लाजा पर लगे मजिस्ट्रेट द्वारा चालान फेल होने का हवाला देते हुए गाड़ी को जब्त कर यार्ड में लगा दिया गया था.
यह भी पढ़ें- RCP Singh की दो टूक, नीतीश का पीएम बनना संभव नहीं, केंद्र में एक भी मंत्री पद देना BJP की उदारता
ट्रक मालिक ने विजिलेंस में की थी शिकायत
ट्रक मालिक ने अगले दिन जिला खनन कार्यालय पहुंचकर गाड़ी छोड़ने की बात कही, जिस पर उससे एक लाख रुपये मांगे गए. ट्रक मालिक ने यह सुनकर इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना में कर दी. ट्रक मालिक ने 27 मार्च को निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद निगरानी विभाग के सदस्यों द्वारा जिला खनन कार्यालय जाकर मामले की जांच की गई. इसके बाद 11 सदस्यीय टीम ने धावा बोला और सोमवार की दोपहर एक बजे दो लोगों को पकड़ लिया.
टीम जब जिला खनन कार्यालय मोहनिया पहुंची तो एक लाख रुपये घूस लिए जा रहे थे. रिश्वत लेते हुए खनन विभाग के बड़ा बाबू रंजीत कुमार और परिचारी सरफुद्दीन को टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद टीम दोनों को लेकर अपने साथ पटना लेकर चली गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
