Kaimur News: कैमूर में भूमि विवाद को लेकर खूनी झड़प, गोलीबारी में बिहार सरकार के मंत्री के साले समेत चार घायल
Bihar Crime News: घटना कैमूर के हसदेव गांव की है. सोमवार को दो पक्षों में भूमि विवाद के चलते जमकर गोलीबारी हुई है. चांद थाना की पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज किया है. एक की गिरफ्तारी भी की है.
कैमूर: जिले के हसदेव गांव में सोमवार के दिन भूमि विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री के साले सहित चार लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से बंदूक और 14 गोलियां बरामद की है. घटना चांद थाना क्षेत्र के हसदेव गांव की है. थाना अध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बताया कि दोनों पक्ष अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के रिश्तेदार और उनके पाटीदार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें छह की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही.
भूमि विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग
बताया गया कि चांद थाना क्षेत्र के हसदेव गांव में भूमि विवाद को लेकर अपने ही पाटीदार में जमकर गोलीबारी हुई. इसमें एक पक्ष के एक लोगों को गोली लगी. दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा. वहीं एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना की सूचना पाकर चांद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. मौके से पुलिस ने 14 गोलियां बरामद की है. पुलिस ने देसी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, एक राइफल, 14 गोली, एक बाइक और एक बोलेरो को जब्त किया है. साथ ही सात लोगों के खिलाफ चांद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
एक गिरफ्तार छह की खोजबीन जारी
कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र के हसदेव गांव में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है. एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी भी की गई जिसमें तालिम खा नामक व्यक्ति घायल हो गया है. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. सात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी छह लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने तीन हथियार बरामद की है जिसमें एक अवैध हथियार और दो लाइसेंसी है. थाना अध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने दूरभाष पर बताया कि दोनों पक्ष मंत्री जमा खान के रिश्तेदार और उनके पट्टीदार बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Katihar News: शादी से पहले शर्त, मान गए तो मिलेगी दुल्हनिया, कटिहार के 14 गावों की कुछ ऐसी ही है कहानी