कैमूर: जिला के अधौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक जंगल में तीन दिन पहले शिकार करने गए एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. उनकी पहचान रामसखी पासवान के रूप में हुई है. वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ 17 अक्टूबर की रात शिकार पर निकले थे. इसके बाद से वापस नहीं लौटे. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. मामले की जांच में खुलासा हुआ. पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया और एक अभी फरार है.


17 अक्टूबर को शिकार करने गए पर वापस नहीं लौटे


मृतक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी स्वर्गीय मटरू पासवान के 60 वर्षीय पुत्र रामसखी पासवान के रूप में हुई है. वह 17 अक्टूबर की शाम आठ बजे रात को गांव के ही तीन लोगों के साथ शिकार खेलने के लिए पानीसूत के जंगल में गए थे. उनके पुत्र राम अर्जुन पासवान ने बताया कि 17 अक्टूबर को गांव ही के श्यामसेल खरवार, रामवृक्ष खरवार, बनारसी पासवान और मेरे पिताजी के साथ जंगल गए थे.


देर रात तक पिता घर नहीं लौटे तो हम लोग परेशान होकर सुबह खोजबीन करने लगे जिसमें श्यामसेल खरवार, रामवृक्ष खरवार, बनारसी पासवान गांव में ही नजर आए. फिर मैंने सभी से पूछताछ की तो वो कुछ नहीं बोले. इसके बाद हम लोग ने इसकी सूचना अधौरा पुलिस को आवेदन देकर दी. पुलिस ने इन लोगों के घर पर छापेमारी की तो रामवृक्ष खरवार और बनारसी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. 


शरीर पर लगी है तीन गोलियां


इस दौरान श्यामसेल खरवार फरार होने में सफल फरार हो गए. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर गुरुवार को पुलिस ने पानीसूती के जंगल में खोजबीन की तो रामसखी पासवान का शव बरामद किया. उनके शरीर पर तीन गोली लगने का निशान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


दो गिरफ्तार और एक फरार


भभुआ डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चारों लोग 17 अक्टूबर को लगभग रात आठ बजे जंगल मे शिकार करने गए थे. इस दौरान एक की गोली लगने से मौत हो गई. गुरुवार को जंगल से शव बरामद किय़ा. इस मामले में प्राथमिकी तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कर ली गई है. दो बंदूक बरामद हुए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार की खोजबीन चल रही.


यह भी पढ़ें- Nawada News: बंगला-गाड़ी और ईंट भट्ठा देने के नाम पर होती थी ठगी, नवादा SP ने 11 साइबर अपराधियों को दबोचा