Kaimur News: अवैध वसूली कर रहे तीन सैप जवान गिरफ्तार, सिविल ड्रेस में पहुंचे अधिकारी ने दबोचा रंगे हाथ
मोहनिया डीएसपी फैज अहमद ने बताया कि वरीय अधिकारी की ओर से सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से आने वाले वाहनों से समेकित जांच चौकी अवैध उगाही हो रही है. ऐसे में इसकी जांच कराई गई.
![Kaimur News: अवैध वसूली कर रहे तीन सैप जवान गिरफ्तार, सिविल ड्रेस में पहुंचे अधिकारी ने दबोचा रंगे हाथ Kaimur News: Three SAP jawans doing illegal recovery arrested, officer arrived in civil dress caught red-handed ann Kaimur News: अवैध वसूली कर रहे तीन सैप जवान गिरफ्तार, सिविल ड्रेस में पहुंचे अधिकारी ने दबोचा रंगे हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/a865fd7f75663b4d5a45de3909862771_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में शनिवार की देर रात तीन घूसखोर सैप जवानों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों जवान जिले के मोहनिया समेकित जांच चौकी पर अवैध वसूली कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सिविल गाड़ी और सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुंचे मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने तीनों सैप के जवानों को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया और अपने साथ मोहनिया थाने लेकर आ गए. वहीं, पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.
शिकायत मिलने के बाद की कार्रवाई
बता दें कि मोहनिया समेकित जांच चौकी पर उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करने वाले ट्रकों और बसों से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी संबंधित कर वसूलते हैं. उसके बाद राज्य में वाहनों को एंट्री दी जाती है. लेकिन अपनी जेब भरने के लिए पुलिस के जवान अवैध उगाही में लगे हैं, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. ऐसे में इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार टीम गठित कर मामले की जांच की गई.
इस दौरान तीन सैप जवानों को 12,180 रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया, जो उन्होंने ट्रक चालकों से वसूला था. इस संबंध में मोहनिया डीएसपी फैज अहमद ने बताया कि वरीय अधिकारी की ओर से सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से आने वाले वाहनों से समेकित जांच चौकी अवैध उगाही हो रही है. ऐसे में इसकी जांच कराई गई और मामले को सही पाया गया. तीन सैप जवानों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. अवैध वसूली में जो कोई भी शामिल होगा. उसको बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)