कैमूर: जिले के कलेक्ट्रेट भभुआ के पास भभुआ मोहनिया पथ पर शुक्रवार को दर्जनों महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ जमकर बवाल किया. महिलाएं अपने बच्चों को हाथ पकड़कर बीच सड़क खड़ी हो गईं और सड़क जाम कर दिया. उनके धरने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. महिलाओं की मांग रही कि गांव में स्कूल बनाया जाए. बच्चों को काफी दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. उनको बच्चे की जान को लेकर डर बना रहता है. महिलाओं ने कहा कि उनको सरकार की कोई योजना नहीं चाहिए बस गांव में एक स्कूल बनवा दें ताकि बच्चे पढ़ने जा सकें.


विद्यालय भवन का काम अधूरा


महिलाओं का कहना था कि हमारा गांव हरनाटांड़ में विद्यालय भवन अधूरा बनाकर विभाग द्वारा छोड़ दिया गया है. गांव के बच्चे हमारे गांव से तीन कोस दूर कर्मा और महुआरी पढ़ने के लिए जाते हैं. बीच में सड़क और पोखर होने के कारण अक्सर घटनाएं होने का डर बना रहता है. कई बार जिला अधिकारी के पास गुहार लगाया, लेकिन उनके द्वारा आश्वासन मिला विद्यालय नहीं बनाया गया. अंत में थक हार भभुआ मोहनिया पथ को कलेक्ट्रेट के पास जाम कर दिया. महिलाओं ने कहा कि उनको सरकार की कोई योजना नहीं चाहिए. हमारे बच्चों को शिक्षा देने के लिए गांव में ही एक विद्यालय चाहिए जिससे कि छोटे बच्चे दूर न जाकर गांव में ही पढ़ाई कर सकें.


बच्चों की जान का लगा रहता डर


ग्रामीण महिला रिंकी देवी ने कहा गांव में स्कूल नहीं है. हम लोग डीएम से कई बार मिले. आश्वासन भी मिला कि बन जाएगा, लेकिन अभी तक नहीं बना है. हमारे बच्चे पढ़ने के लिए दूर जाते हैं. डूबने का या धक्का लगने का डर रहता है. कोई विद्यालय नहीं है. इस वजह से हम लोगों ने गांव से निकलकर सड़क को जाम किया है.


यह भी पढ़ें- Watch: मैं रोशन से प्यार करती हूं... बिहार की एक प्रेमिका ने खुद बनाया वीडियो, वजह जानकर कहेंगे गजब है