कैमूरः बिहार पुलिस के सहयोग से दिल्ली की पुलिस ने मोहनिया शहर में फैक्ट्री में काम कर रहे एक युवक को बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया है. युवक पर प्यार और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर उसका वीडियो वायरल करने का आरोप है. इस मामले में दिल्ली के ही एक थाने में युवती ने अक्टूबर 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी. युवक बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है, लेकिन इन दिनों वो कैमूर में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था.  


क्या है पूरा मामला?


युवक दिल्ली की आजादपुर मंडी में काम करता था. वहां काम करने के दौरान एक युवती से उसे प्रेम हो गया था. आरोप है कि प्यार और शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाता रहा और बाद में महिला का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. दिल्ली में युवती ने पुलिस से शिकायत की इसके बाद से पुलिस युवक को पकड़ने के लिए पीछे लगी थी. युवक इस बीच दिल्ली से फरार होकर बिहार आ गया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: आज से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, राज्यपाल फागू चौहान करेंगे संबोधित, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष


युवक बेगूसराय से ही फरार होकर कैमूर जिले के मोहनिया शहर में एक फैक्ट्री में काम करने लगा, लेकिन कॉल डिटेल और सर्विलांस के आधार पर बेगूसराय से पीछा करते-करते पुलिस कैमूर पहुंच गई. इसके बाद यहां की पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस कोर्ट में पेश करेगी उसके बाद दिल्ली ले जाएगी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


दिल्ली से आई पुलिस ने कहा कि बेगूसराय का रहने वाला युवक दिल्ली में पोलदारी का काम कर रहा था, वहीं की यह सारी घटना है. दिल्ली के महेंद्र पार्क नगर दिल्ली थाने में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. न्यायालय में पेश करने के बाद आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- यूक्रेन से बिहारियों का दर्द: किसी ने कहा- इंडियन एंबेसी नहीं उठाता तो किसी ने भेजा VIDEO, पढ़ें क्या कह रहे समस्तीपुर और कटिहार के छात्र