Kaimur News: कैमूर जिले के दुर्गावती थाने की पुलिस ने गुरुवार को फर्जी लूटकांड मामले का खुलासा किया है. फर्जी लूट का मामला दर्ज करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर उसके घर से डेढ़ लाख रुपये, लूट का मोबाइल जब्त किया गया है. टैब, बायोमेट्रिक मशीन, पर्श बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी को ऑनलाइन लॉटरी खेलने की लत लग गई थी. जिस वजह से घर के पैसे को भी लॉटरी में खत्म कर डालता था. आरोपी एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. जहां 18 अप्रैल 2024 को दुर्गावती थाने में महमूदगंज और धनेछा के बीच चार अज्ञात बदमाश के खिलाफ झूठी लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसंधान में मामला फर्जी निकला.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के करमाही गांव के राजदेव सिंह के पुत्र कुश सिंह के रूप में हुई है.
डेढ़ लाख रुपए की लूट की दर्ज हुई थी प्राथमिकी
कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 18 अप्रैल 2024 को कुश नाम के व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना का मामला थाने में दर्ज कराया था. मामला संदिग्ध पूछताछ में ही लग रहा था. पुलिस मामले की जांच शुरू की तो कई ऐसे बातें सामने आई जिससे लग रहा था कि लूट का मामला फर्जी है. इसके बाद म को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू की. इसमें कुश ने बताया कि वह भारत फाइनेंस कंपनी में फील्ड मैनेजर के रूप में काम करता था. अपनी कंपनी का डेढ़ लाख रुपये गबन कर गया था और पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दी थी.
एसपी ने मामले की दी जानकारी
एसपी ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता के निशानदेही पर लूटा हुआ सामग्री कंपनी का बरामद हुआ है और साथ ही डेढ़ लाख रुपये भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को ऑनलाइन लॉटरी खेलने की आदत को आदत हो गई थी. इसमें घर का भी 8 से 10 लाख रुपये डूबा चुका था. पुलिस को गुमराह किया है. पुलिस के बयान पर पुलिस ने 409, 420 के तहत मामला दर्ज कर कुश कुमार सिंह को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Elections 2024: '2004 में फील गुड के कारण अटल जी की सरकार चली गयी थी', मुंगेर में ऐसा क्यों बोले ललन सिंह?