कैमूर: बिहार के कैमूर के मोहनिया शहर के वार्ड नंबर-16 में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. दरअसल, शुक्रवार की देर रात एक महिला को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी थी, इस मामले में महिला ने अपने दोनों सौतेले बेटों को आरोपी बनाया था, लेकिन पुलिस जांच में मामले में अलग ही मोड़ सामने आया है. पुलिस को जानकारी मिली कि मोहनिया थाना क्षेत्र के अवारी गांव निवासी मनीष तिवारी का पिछले कई सालों से घायल महिला मोगली तातर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.


क्या है पूरा मामला?


मिली जानकारी अनुसार मनीष तिवारी की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी, जिसका विरोध मनीष की प्रेमिका मोगली तातर कर रही थी. इसी बात को लेकर शुक्रवार की देर शाम दोनों में विवाद हुआ और मनीष तिवारी ने मोगली तातर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपित ने ही शोर-शराबा किया और स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रेमिका को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.


दोनों ने मिलकर बनाया था प्लान


इधर, घटना की सूचना पाकर जब मोहनिया पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और घायल महिला का बयान लिया तो महिला ने अपने बयान में जमीन के मामले का विवाद बताते हुए अपने दोनों सौतेले बेटों पर गोली मारने का आरोप लगाया था. लेकिन गिरफ्तार आरोपी मनीष तिवारी ने बताया कि उसका महिला से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन उसकी शादी तय हो गई थी, जिसका महिला द्वारा विरोध किया जा रहा था. इससे नाराज होकर उसने महिला को गोली मारी थी और फिर महिला के साथ मिलकर उसके सौतेले बेटों का फसाने का प्लान भी बनाया था.


सौतेले बेटे ने कही यह बात


वहीं, सौतेले बेटे ने बताया कि हम सौतेली मां से 3 साल अलग रहते थे. लेकिन हम लोग अब गांव पर रहते हैं. मेरे पिताजी की भी मनीष तिवारी पिटाई की थी, जिससे इलाज करने के दौरान उनकी मौत हो गई. हमारा कोई विवाद नहीं है, हम लोग दूसरे गांव में रहते हैं. हमारे पिताजी भी पुलिस विभाग में थे और हम लोग निर्दोष हैं.


पुलिस जांच में सारी सच्चाई आई सामने


इधर, कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गोली लगी महिला के बयान के आधार पर दोनों सौतेले बेटों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दोनों ने इस मामले में अपने आप को निर्दोष बताया. वहीं जब मोबाइल का डिटेल और वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया तो सारी सच्चाई सामने आ गई, जिसके बाद आरोपित मनीष तिवारी को गिरफ्तार करते हुए निर्दोष पाए गए उसके सौतेले बेटों को छोड़ दिया गया.