कैमूर पुलिस ने बताया- दो लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई थी मौत, तीसरा पहले से ही था बीमार
कैमूर डीएम ने बताया शराब के मामले में जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद प्रशासनिक सतर्कता बढ़ाई गई है, जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना के कूड़ासन गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में शनिवार को कैमूर डीएम और एसपी ने जॉइंट पीसी की, जिसमें उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आयी है, उसमें शराब से दो लोगों के मरने की बात सामने आ रही है. जबकि एक की मौत बीमारी के कारण हुई है.
पुलिस ने आरोपी शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि घटना के बाद डीएम और एसपी दोनों कूड़ासन गांव पहुंचे थे और दो लोगों की देर रात पोस्टमार्टम कराई थी. जबकि एक मृतक के शव का परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शराब बेचने वाले मुन्ना मुसहर गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर डीएम ने बताया शराब के मामले में जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद प्रशासनिक सतर्कता बढ़ाई गई है, जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों.
कैमूर एसपी ने कही ये बात
वहीं, कैमूर एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वे और डीएम खुद मौके पर पहुंचे थे और मृतकों के परिजनों से बातचीत की थी. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जा रहे शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी बातें सामने आई हैं. मामले में कथिक आरोपी शराब तस्कर मुन्ना मुसहर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले वो दिसंबर, 2020 में भी शराब मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल वो जमानत पर था.
ग्रामीणों ने लगाया था आरोप
बता दें कि उक्त गांव में शुक्रवार की रात अचनाक तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया था कि कुल छह लोग एक साथ शराब पी रहे थे, जिसमें से तीन लोगों का शराब पीने के बाद मौत हो गयी, जबकि दो लोग इलाजरत हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में गांव के ही मुन्ना मुसहर पर जहरीली शराब बेचने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें -
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- विकास को बढ़ावा देने वाला है बजट, खर्च करने की छूट कांग्रेस नेता का BJP पर तंज- वोट 'राम' के नाम पर, किसानों के साथ 'रावण' जैसा व्यवहार