कैमूर: जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ राजेश कुमार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से डायरेक्ट जुड़ने के लिए टीम 203 नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया है. जो व्हाट्सएप, फेसबुक, और यूट्यूब के माध्यम से लोगों से जुड़ कर सरकार की हर गाइडलाइन को हर मतदाताओं तक पहुंचाने का काम कर रहा है. इसमें विधानसभा क्षेत्र से लेकर हर गांव के मतदाताओं को जोड़ना है.
लोगों के समस्याओं का निदान है उदेश्य
लोगों की समस्याओं का तुरंत निष्पादन करना, उनके बीच किसी भी प्रकार का भ्रम और अफवाह ना फैले और लोगों को मतदान से जुड़ी हर जानकारियां पल-पल मिलती रहे और कोई समस्या हो तो तुरंत शटआउट करें, यही इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है.
गांव लेवल पर बीएलओ करेंगे मोनिटरिंग
इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत और हर गांव तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसका मॉनिटरिंग गांव लेवल पर बीएलओ करेंगे, प्रखंड लेबल पर बीडीओ करेंगे और विधानसभा लेवल पर मैं खुद करूंगा.
416 व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा
उन्होंने बताया टीम 203 का उदेश्य जनता को सोशल मीडिया से जोड़ कर उनके बीच चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइन को पहुंचाना है. अभी फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल प्रारंभ किया है. बाद के दिनों में गूगल मीट का भी इस्तेमाल होगा. इसका मुख्य उद्देश्य जनता से डायरेक्ट जुड़ना है. हमारे बीएलओ हर गांव के लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ने का काम शुरू कर चुके हैं. प्रत्येक बूथ पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा. हमारे यहां 416 बूथ है, तो 416 व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. इससे हम और जनता दोनों डायरेक्ट संपर्क में होंगे. अफवाह को तुरंत दूर किया जाएगा.